मालियाहाटीना, गुजरात: 89वीं महाशिवरात्रि कार्यक्रम में मंचस्थ मेहमान UK से पधारे हुए ब्र.कु. मणिबहन तथा माउंट आबू से आए हुए ब्र.कु. गीताबहन साथ में पूर्व जिला आरोग्य अध्यक्ष रणजीतसिंह परमार सामाजिक कार्यकर महेंद्रभाई गांधी, पटेल समाज के अग्रणी देवजीभाई पटेल और ब्र.कु. रूपा बहन|

मालिया हाटीना में महाशिवरात्रि पर पूरे नगर में निकली गई शोभायात्रा में UK से पधारे हुए ब्र.कु. मणिबहन, माउंट आबू के ब्र.कु. गीताबेन तथा ब्र.कु. रूपाबहन और सभी बी.के. भाई बहन|