शिव बाबा और तपस्विनि ब्रह्माकुमारी दीदियों की कृपा ने बनाया मेरा भाग्य-राज्ययमंत्री टेटवाल
सारंगपुर(म.प्र.): स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र पर भगवान मुक्तेश्वर महादेव की भव्य झांकी लगाई गई। ,जिसमें भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखते ही बनती है। शिव भक्तों द्वारा इस अनोखी झाँकी को बहुत सराहा जा रहा है । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री (तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास ) गौतम टेटवाल,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीलेश वर्मा,शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य ममता खोईया,वरिष्ट व्यापारी प्रदीप अरोरा,सुशील व्यास,स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी,ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी,ब्रह्माकुमार नीरज भाई व अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलन व परमात्म स्मृति के साथ किया। मंत्री भ्राता टेटवाल ने कहा मुझे शिव बाबा और ब्रह्माकुमारी दीदी का आशीर्वाद मिला जो सेवा करने का भाग्य मिला है।मैं विगत पच्चीस वर्ष से संस्था से जुड़ा हूँ और इन तपस्विनी दीदीयों का सानिध्य मुझे मिला।संस्था द्वारा विषय व्यसन त्यागकर महाशिवरात्रि मनाने का सुंदर सन्देश झांकी के माध्यम से दिया जा रहा है। आदरणीय दीदी के मार्ग दर्शन में हम समाज के कल्याण में कोई कमी नही छोड़ेंगे।हमे ब्रह्माकुमारीज की शिक्षाओं को जीवन मे उतारकर जीवन को श्रेष्ठ बनाना है,आत्मा का उत्थान करना है। ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ने आशीर्वचन में कहा कि परमात्मा शिव हमे निरहंकारी बनने की शिक्षा देते हैं ,निर्विकारी बनने की शिक्षा देते हैं ।हमे सिर्फ शिव को मानना नही बल्कि जानना है। तीनो लोको के नाथ,त्रिकालदर्शी परमात्मा त्रिमूर्ति शिव पर अपनी बुराइयों को अर्पण करना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना है। नीलेश वर्मा ने कहा कि हमे हमारे धर्म से,धर्म ग्रंथों से शिक्षा लेना चाहिए,दीदियों के द्वारा जो कार्यक्रम किये जाते हैं वो शिक्षाप्रद हैं।ममता खोइया ने कहा सभ्यता के विकास में शिव की अहम भूमिका है।हड़प्पा की खोज में भी सर्व प्रथम शिव के ही साक्ष्य मिले।भ्राता सुशील व्यास ने भी ब्रह्माकुमारीज के आध्यात्मिक ज्ञान जागृति की सराहना की और शुभकामनाएं दी। अतिथियो ने शिव ध्वज फहराया और ब्रह्माकुमारी प्रीति ने विष नाशक महाशिवरात्रि पर्व के संदर्भ में बुराइयों रुपी विष को त्यागने हेतु शिव ध्वज के नीचे सबको संकल्प कराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमार नीरज भाई ने किया।कार्यक्रम में छोटे बच्चों और सरस्वती ज्ञान मंदिर की कन्याओं ने सुंदर प्रस्तुति दी।इस अवसर पर नगर के गणमान्य,समाजसेवी, माताएं बहन आदि उपस्थित रहे।बड़े ही आकर्षक और ज्ञानमयी ढंग से मुक्तेश्वर महादेव की झाँकी की नगर में चर्चा और प्रशंसा की जा रही है।दीदी ने महाआरती और ज्ञानमय नाटक प्रस्तुति ,वीडियो शो में सभी नगर जनों से सम्मलित होने की अपील की है।



