इंदौ,मध्य प्रदेश। सुदामा नगर सेक्टर डी प्रभु उपहार भवन के समृद्धि सभागार में 89 वीं ” विष विनाशक महाशिवरात्रि ” थीम लेकर द्वीप प्रज्वलित कर बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया गया । जिसमे मुख्य अतिथि 1) प्रेम नगर पश्चिम क्षेत्र मुख्य संचालिका बी के शशि दीदी जी 2) नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन बरहानपुरकर 3) व्यापार उद्योग प्रबंधक मोनिका मालवीय 4) गर्ल्स हाई स्कूल प्राध्यापिका तृप्ति मिश्रा 5) भारतीय खाद्य निगम तकनीकी सहायक नेहा शर्मा 6) हाई स्कूल प्राध्यापिका ज्योति श्रीवास्तव 7) बी के दामिनी दीदी अन्य सभा में बैठे भाई बहनें।