सटाना,महाराष्ट्र: महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में शहर में शंकर पार्वती तथा लक्ष्मी नारायण की झांकी के साथ रैली निकाली गई । सेवा केंद्र पर रिटायर एग्रीकल्चर ऑफीसर चिंतामण पाटिल तथा बी .के. अंजूलता बहन ने ध्वजारोहण किया ,साथ में सभी से प्रतिज्ञाएं कराई । शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य सभी को सुनाया, दीप प्रज्वलन तथा केक कटिंग की गई । बच्चों ने डांस और ड्रामा प्रस्तुत किया शहर के गण मान्य लोग प्रोग्राम में उपस्थित थे सभी को वरदान कार्ड तथा प्रसाद वितरित किया गया तथा प्राचीन शिव मंदिर पहाड़ेश्वर में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई ।






