गांधीनगर, गुजरात: राजभवन में महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुर्मुजी से शुभेच्छा मुलाकात में पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिवादन करते हुए ब्रह्माकुमारी सेक्टर.28 गांधीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदीजी, साथ में है सेक्टर.2/सी सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के.भावनाबेन, बी.के.जुग्नुबेन, बी.के.कृपाल बेन, बी.के.आरतीबेन, एवं बी.के. पारूलबेन।
मुलाकात के दौरान प्रभु प्रसाद और भेट सौगात के साथ साथ महामहिम राष्ट्रपति जी को ब्रह्माकुमारी के विशाल कैम्पस गुजरात ग्लोबल रिट्रीट सेंटर (जी.जी.आर.सी.), इंद्रप्रस्थ, उजेडिया पधारनेका निमंत्रण भी दिया गया।

