गोगुंदा, राजस्थान: ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र में 89वी शिव जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से मनाई गई। विशेष आबूरोड बीके कॉलोनी से बी.के. सूर्य प्रकाश (रिटायर्ड फाइटर पायलट) ने सभी भाई बहनों को शिव जयंती का आध्यात्मिक रहस्य बताकर स्व परिवर्तन का संकल्प कराया। उदयपुर सेवा केंद्रों की संचालिका बीके रीटा दीदी ने शिव बाबा का झंडा फहराया एवं सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।बीके रश्मि एवं बीके लक्ष्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।




