भुरकुंडा,झारखण्ड: ब्रह्माकुमारीज ,हिताची एटीएम ,बिरसा चौक सेवाकेंद्र द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयन्ती और चैतन्य झांकी एवं शोभायात्रा आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय कुमार पासवान ने शोभायात्रा में शिव ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया उन्होंने कहा ऐसा झांकी ऐसा कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है हमें बाबा भोलेनाथ से वरदान लेने के लिए उनका भक्ति करना चाहिए।
भुरकुंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉ एके सिन्हा ने शिव ध्वजारोहण कर कहा मैं ब्रह्माकुमारी संस्था से बहुत प्रभावित हुं क्योंकि ब्रह्मा कुमारीज संस्था का मेडिकल विंग का प्रोग्राम ज्ञान सरोवर माउंट आबू में अटेंड करके आया हुं बहुत अच्छी संस्था है सभी को संस्था से जुड़ना चाहिए और मेडिटेशन सीखें अवश्य ही शांति मिलेगी।
मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला सचिव जगदीश राम ने कहा कि यह शोभायात्रा सनातन धर्म को बढ़ावा देगा और हमारे सनातनी जागृत होंगे हम ब्रह्माकुमारी संस्था को बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं जो इतना अच्छा देवी देवताओं की झांकी निकाली है।
पिंकी देवी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने कही कि ब्रह्मा कुमारी बहनों को हम बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं कि माताओं बहनों को आगे रखकर विशेष सम्मान देते हैं और समाज के महिलाओं को आगे रखते हैं।
सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रौशनी बहन ने सभी को संदेश देते हुए नारा लगाते हुए कहा कलयुग जा रहा है सतयुग आ रहा है जब छोड़ेंगे पांच विकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार, भारत को हम स्वर्णिम भारत बनाएंगे फिर से भारत को सोने की चिड़िया हम बनाएंगे ब्रह्मा कुमारी बहनों ने निशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया शिविर का समय स्थानीय सेवा केंद्र हिताची एटीएम, बिरसा चौक, भुरकुंडा में सुबह 7 से 9 और शाम 4 से 6:00 बजे राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा आप इसका निशुल्क लाभ ले सकते हैं। राजयोग मेडिटेशन ट्रेनर बीके रामदेव ने संस्था का परिचय दे राजयोग का अभ्यास कराया।










