जयपुर-बापू नगर,राजस्थान: ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षाबंधन का पावन त्यौहार को मनाया गया। राजयोगिनी बी. के. जयंती बहन और बी.के. पदमा बहन द्वारा रक्षा बंधन के महत्व की जानकारी दी गई और मेडिटेशन द्वारा सभी में पवित्रता का बल भरा गया। रक्षाबंधन का त्यौहार जो की पवित्रता का,रक्षा का प्रतीक है इसे जयपुर, बापू नगर सेवा केंद्र के नजदीक स्थित जवाहर सर्किल पुलिस थाने में जाकर सभी देश रक्षक कर्मचारियों को जो कि देशवासियों की रक्षा करते हैं उन्हें रक्षाबंधन के महत्व को सूक्ष्म रूप से भी हमें कैसे बुराई से अपनी रक्षा करनी चाहिए और यह त्यौहार हमें किस बात का संदेश देता है इसके बारे में बताते हुए थाने में उपस्थित सभी थाना अधिकारियों को परमात्म प्यार की राखी बांधी गई और आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर मुख्य मीठा करवाया गया।
ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया गया
RELATED ARTICLES







