दिल्ली-पांडव भवन, करोल बाग: त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष पर ध्वजारोहण के पश्चात आदरणीय पुष्पा दीदी जी विधायक भ्राता विशेष रवि जी (MLA Karol bagh delhi) को ईश्वरीय सौगात देते हुए।

पांडव भवन, करोल बाग,दिल्ली: 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलन करते हुए भ्राता डॉ. समीर भाटी (डायरेक्टर – Star Imaging & Path Lab, Janta X-Ray Clinic), राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी (डायरेक्टर, पांडव भवन, करोल बाग), स्वामी गुरु दास एक राज जी (गंगेश्वर धाम), भ्राता जय किशन (प्रेसिडेंट, सिंधी समाज, दिल्ली), भ्राता राजा राम( पूर्व ACP).