दिल्ली-नरेला: अग्रवाल सेवा संघ ट्रस्ट, के तरफ़ से आयोजित होली मंगल मिलन समारोह में आए सांसद -आदरणीय भ्राता योगेन्द्र चंदोलिया जी को बीके गीता बहन जी ने ( प्रभारी- वैकुंठ धाम, पाना उद्यान) ईश्वरीय सौगात देकर होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और माउंट आबू में चलने का निमंत्रण दिया । साथ में नरेला के विधायक- आदरणीय भ्राता राजकरण खत्री जी को भी हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।


