रांची,झारखण्ड: ब्रह्माकुमारीज़, चौधरी बागान ,हरमू रोड, रांची में आयोजित होली मिलान समारोह में बी के प्रदीप, लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार, बी के निर्मला, लायंस इंटरनेशनल के उप जिलापाल सुभ्रा मजूमदार तथा पुरोहित श्याम सुन्दर भरद्वाज दीप प्रज्वलित करते हुए।

ब्रह्माकुमारीज़, चौधरी बागान ,हरमू रोड, रांची में आयोजित होली मिलान समारोह में बी के निर्मला के साथ बाल कलाकार राधा कृष्णा तथा गोपिकाएँ।