दिल्ली-नरेला : हमारी मेहनत फाउंडेशन संस्था “ द्वारा एक सिलाई सेंटर और ब्यूटीपार्लर खोला गया। मुख्य अतिथि के रूप में नरेला पाना उद्यान सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी गीता बहन जी को सम्मानित किया गया । जिसमें हमारी मेहनत फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गौतम जी ने सभी का स्वागत किया और साथ में पंजाब केसरी क्लब ( जांटी ) की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश तुषीर जी भी उपस्थित थी जिन्होंने ब्रह्माकुमारी बहनों को सम्मानित किया। एक्शन इंडिया न्यूज़ पेपर के मुख्य पत्रकार भ्राता श्री रामा खत्री जी और अन्य व्यक्ति भी शामिल थे । रिब्बन काटकर केंद्र की ओपनिंग की गई । बहनों ने केंद्र की संचालिका को ईश्वरीय सौगात भेंट की ।







