अलीगढ़,उत्तर प्रदेश: रघुवीर पुरी सेवा केंद्र पर राजयोगिनी दादी जानकी जी का पांचवा स्मृति दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात वरिष्ठ हास्य कवि भ्राता प्रेम किशोर पटाखा जी एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में आरएसएस दयानंद प्रभाग अलीगढ़ के भाग संचालक भ्राता आनंद स्वरूप गुप्ता एवं वैलनेस एक्यूप्रेशर से उमेश गौड़ ने अपनी उपस्थिति दी । भ्राता प्रेम किशोर पटक जी ने गीत के माध्यम से दादी जी को शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत पुष्पांजलि अर्पित की।



