नीमच,मध्य प्रदेश। ग्राम बरूखेड़ा के बड़े तालाब के पास बायपास फोरलेन पर नीमच व मन्दसौर जिले के दस शहरी व 20 ग्रामीण स्थानों से सैंकड़ों ब्रह्मावत्सों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया । यह अवसर था अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा एक लाख वर्ग फीट भूमि पर ‘शिव मानसरोवर’ का एक विशाल परिसर विकसित किये जाने के लिए भू-जागरण राजयोग तपस्या कार्यक्रम का । नीमच के अलावा जावद, मनासा, रामपुरा, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी, नारायणगढ़ आदि नगरीय क्षैत्रों तथा इनसे संबंधित 20 से अधिक ग्रामीण क्षैत्रों के सैंकड़ों राजयोगी ब्रह्मावत्स बरूखेड़ा तालाब के पास भूमि पर एकत्रित हुए तथा प्रात: 6.30 बजे से ही गहन राजयोग तपस्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रस्तावित ‘शिव मानसरोवर’ परिसर में निर्मित होने वाले लगभग चौदह हजार वर्ग फीट के विशाल हॉल के अलावा 35 फीट ऊंचे शिवलिंगाकार राजयोग साधना स्थल का निर्माण किया जाना । इसके अलावा शिव भोलानाथ का विशाल भण्डारा, आवासीय परिसर, हिलींग गार्डन, झरने, फव्वारे व खूबसूरत बगीचे आदि के साथ ही अलौकिक चार धाम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है । यह स्थान पूरे नीमच जिले में एक अद्वितीय खूबसूरती अपने में समेटे आध्यात्मिक एवं धार्मिक पवित्र धाम के रूप में विकसित किया जावेगा ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने बताया कि फोरलेन बायपास पर स्थित ग्राम बरूखेड़ा के बड़े तालाब के नजदीक लगभग एक लाख वर्ग फीट में यह परिसर विकसित किया जावेगा । इस हेतु आज प्रात: काल से प्रथ्वी तत्व के भू-जागरण हेतु गहन राजयोग तपस्या के साथ ही स्नेह सम्मेलन व विशाल पवित्र ब्रह्माभोज का आयोजन रखा गया जिसमें नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, बरूखेड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच कचंन मांगीलाल माली, प्रसिद्ध उद्योगपति डी.एस. चौरड़िया, वासुदेव गर्ग एवं सहकारिता संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदनलालजी राठौर आदि ने दीप प्रज्जवलित कर आध्यात्मिक समागम का शुभारंभ किया तथा सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने शुभकामनाओं में ‘शिव मानसरोवर’ परिसर के निर्माण कार्य में तन-मन-धन से अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने निर्माणाधीन शिव मानसरोवर परिसर की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा सभी मंचासीन अतिथियों के साथ ही उपस्थित सैंकड़ों ब्रह्मावत्सों ने दो पवित्र ‘शिव मानसरोवर कलश’ में अपनी सहयोग राशि डालकर भोलेनाथ की भंडारी का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के अंत में सभी सैंकड़ों उपस्थित ब्रह्मावत्सों ने पवित्र ब्रह्माभोजन प्रसादी का रसास्वादन किया तथा सारे कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी श्रुति दीदी ने किया ।








