इंदौर -प्रेमनगर,मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ प्रेमनगर यूनिट के सभी ब्रह्माकुमारी दीदीयों द्वारा दीप जलाकर किया गया। मुख्य रूप से राजयोगिनी बीके शशी दीदी, बीके दामिनी दीदी , बीके ललिता दीदी , बीके संगीता दीदी ,बीके शारदा दीदी ,बीके यशवनी दीदी ,बीके रक्षा दीदी , बीके अर्चना दीदी, बीके शैल दीदी एवं बीके शारदा दीदी उपस्थित थे।
