मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रदेगलूर: हर परिस्थिति में स्थिर रहने के लिए मन की स्थिति को...

देगलूर: हर परिस्थिति में स्थिर रहने के लिए मन की स्थिति को सक्षम बनाना जरूरी.. प्रेरक वक्ता बी के श्रेया दीदी

देगलूर,महाराष्ट्र: मुंबई से पधारी विख्यात प्रेरक वक्ता बी के श्रेया दीदी का चिद्रावार मिल के विशाल ग्राउंड  में “श्रीमतभगवत गीता ज्ञान से खुशनुमा जीवन ” इस प्रवचन श्रृंखला मे “मन  की शान्ति ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के चौथे दिन आज बी के श्रेया दीदी ने देगलूर निवासियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में  शहर के नामचीन हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और जीवन में मन की शान्ति एवं खुशी के लिए अनमोल मार्गदर्शन अर्जित किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य वक्ता बी के श्रेया दीदी, राजयोगिनी बीके सुमंगला दीदी संचालिका बीदर, राजयोगिनी बीके सुनंदा दीदी, निर्देशिका ग्लोबल पीस विलेज बीदर, बी के लक्ष्मी दीदी, बी के विद्या दीदी समेत गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रेरक वक्ता बी के श्रेया दीदी ने अपने सम्बोधन मे कहा मन को स्थिर और शक्तिशाली बनाने के लिए सोच पर काम करें, सदा ही श्रेष्ठ संकल्पों का चयन करें, श्रेष्ठ संकल्प ही मन को शक्तिशाली बनाते हैं और शक्तिशाली मन हर समस्या का हल है… मन की शक्तियों को जागृत करने के लिए स्वयं को आत्मा समझना जरुरी है आगे उन्होंने कहा परिस्थिति कैसे भी हो हमें स्व स्थिति पर ध्यान देना है..हमें स्वयं को बदलना हैं… परिस्थिति का ज्यादा चिंतन नहीं करना चाहिए शक्ति घटती है बजाय इसके स्व चिंतन मे रहे… स्वमान में रहकर अपने आप को सम्मान दे…शान्ति, ख़ुशी बाहर ढूढ़ने से नही  बल्कि अंतर मन मे  झांक कर देखने से मिलती है।
देगलूर के तहसीलदार भ्राता भारत सूर्यवंशी ने कहा मुझे श्रोता बनकर सुनने में बात आनंद महसूस हो रहा है गीता का ज्ञान व्यवहारिक जीवन में शांति  प्रदान करता है जीवन में सरलता और सफलता के लिए गीता ज्ञान और अध्यात्म जरुरी है ।
शहर के पूर्व मुख्य अधिकारी भ्राता बालाजीराव पाटिल खतगावकर जी ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए बहनों का आभार वक्त किया सामाजिक उत्थान के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

दिप प्रज्वलन से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।  बी के लक्ष्मी दीदी ने कार्यक्रम का  सुचारु रूप से मंच संचालन किया। सांस्कृतिक डांस प्रस्तुति द्वारा  नृत्य कलाकारों ने सभी का मनोरंजन किया और अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments