मुख पृष्ठराज्यगुजरातगांधीनगर: “कृपया थोडा पानी हमारे लिए भी रखो ना”

गांधीनगर: “कृपया थोडा पानी हमारे लिए भी रखो ना”

गांधीनगर,गुजरात: “कृपया थोडा पानी हमारे लिए भी रखो ना” पंछियों की यह पुकार सुनकर आदरणीय राजयोगीनी कैलाश दीदीजी अध्यक्षता में 29 मार्च 2025 शनिवार सुबह 9.00 बजे ब्रह्माकुमारीज, सेक्टर 28 गांधीनगर के पीस पार्क में पंछीओ के लिए पानी रखने के लिए पानी के मिट्टी के कुंड का नि:शुल्क वितरण रखा गया था।

इस शुभ अवसर पर गांधीनगर महानगर पालिका के नगरसेवक भरतभाई मनजीभाई गोहिल के विशेष निमंत्रण पर गांधीनगर उत्तर के विधायक भगिनि रीटाबेन पटेल द्वारा  मिट्टी के कुंड का नि:शुल्क वितरण तथा दीदीजी के हाथों से प्रसाद से ईश्वरीय शक्ति का वितरण किया गया तब नगर सेवक सोनाली बेन एवं बी.के.रश्मीकांतभाई आचार्य (पूर्व इसरो सायंटिस्ट तथा वर्तमान ट्रस्टी, ग्लोबल होस्पिटल) की भी खास उपस्थिति रही ।     

इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी आत्माओ को बताया गया कि, गर्मी के वर्तमान वातवरण मे डीहाइड्रेशन से सेंकडो पंछी पानी बिना तडप तडपकर अपने प्राण त्याग देते है तब हम सबकी यह फर्ज है कि, पानी की खोज मे चकराते हुए उन पंछीओके लिए रोजाना मिट्टी के साफ कुंड मे अपने अपने घर की छत पर शुद्ध पानी अवश्य रखना चाहिए। साथ में यह सुजाव दिया गया कि अगर पानी में गुड का एक छोटा सा टुकडा भी रखा जाये तो यह पानी पीने वाले पंछियों का ग्लुकोज लेवेल बरकरार करेगा ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments