अम्बाला,पंजाब : ब्रह्माकुमारी अंबाला कांच घर सेवाकेन्द्र की इन्चार्ज बी. के. उषा बहन जिनकी आयु 68 वर्ष थी, आप पिछले 38 वर्ष से बाबा के ज्ञान में थी और समर्पित रूप से सेंटर पर सेवाएं दे रहे थी। आप ने अथक हो करके बहुत सेवाएं की हैं। दिनांक – 5 अप्रैल , 2025, शनिवार को प्रातः – 10 बजे आत्मा अपने पुराने शरीर को छोड़ बापदादा की गोद में चली गई । आपका अंतिम संस्कार 6 अप्रैल , 2025, रविवार को प्रातः – 9.30 बजे किया जाएगा । ऐसी महान दिवंगत आत्मा को हम सभी ब्राह्मण परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।