मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशहाथरस: जल संरक्षण जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत कमल पब्लिक स्कूल में आयोजन...

हाथरस: जल संरक्षण जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत कमल पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया

हाथरस, उत्तर प्रदेश। जल संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जल संरक्षण जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत कमल पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया। जिसमें प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र के ब्रहमावत्सों द्वारा विदार्थियों को जल संरक्षण के गुर सिखाये गये। 

इस अवसर पर बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि जैसे बच्चे अपने पैसे की बचत करते हैं‚ उसी प्रकार से बच्चों को जल की बचत करने का प्रयास करना चाहिए तथा जल को वेस्ट होने से बचाने का भी प्रयास करना चाहिए। 

इस अवसर पर बी०के० वन्दना बहिन ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मेनका गुप्ता सहित काव्यांश वार्णोय‚ शशि प्रभा‚ ज्योति शर्मा‚ कामिनी शर्मा‚ पिंकी‚ प्रीती यादव ‚ रिंकी सिंह‚ अश्वनी शर्मा‚ फरहीन आदि उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments