मुख पृष्ठसमाचारभोरा कलां : ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर ने नशामुक्त भारत...

भोरा कलां : ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर ने नशामुक्त भारत अभियान का किया शुभारम्भ

नशा मुक्त भारत अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए राजयोगिनी विजय दीदी, बीके भीम भाई, डॉ. दुर्गेश, बीके रेखा एवं बीके विधात्री

– ओआरसी की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी विजय दीदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
– भारत सरकार एवं ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से चलाया जा रहा है अभियान
– महीने भर पूरे गुरुग्राम जिले में चलेगा नशा मुक्त अभियान

भोरा कलां, गुरुग्राम,हरियाणा:
ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर ने नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। राजयोगिनी बीके विजय दीदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नशा मुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। अभियान में प्रमुख रूप से कुंभकरण की झांकी एवं चलचित्र के द्वारा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान करना है। यह अभियान भारत सरकार और ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से चलाया जा रहा है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान के द्वारा देशभर में अलग-अलग शहरों में अनेक रैलियां निकाली जा रही हैं। ओम शांति रिट्रीट सेंटर द्वारा अभियान की शुरुआत सुमन पब्लिक स्कूल, घोषगढ़ से हुई। जिसमें 65 के करीब बच्चे एवं शिक्षक सम्मिलित थे। ओआरसी से डॉ. दुर्गेश ने नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि नशा दिमाग को कमजोर करता है। एक कमजोर मन बार-बार बुराइयों की ही तरफ जाता है। उन्होंने कहा कि अगर बचपन से ही सही जानकारी दी जाए तो बच्चे नशे की तरफ नहीं जाएंगे। ओआरसी की राजयोग शिक्षिका बीके रेखा ने कहा कि मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग जरूरी है। साथ ही उन्होंने नशामुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराई। रैली में बीके धर्मा, बीके हनुमान, बीके शक्ति, बीके चंद्रकांत, बीके सुनीता, बीके अखिलेश एवं बीके जयवीर का विशेष सहयोग रहा।

नशा मुक्त भारत अभियान रैली में कुंभकरण की झांकी का अवलोकन करते हुए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments