मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़धमतरी: ब्रह्माकुमारीज की  मुख्य प्रशासिका रतन मोहिनी दादीजी के श्रद्धांजली सभा में...

धमतरी: ब्रह्माकुमारीज की  मुख्य प्रशासिका रतन मोहिनी दादीजी के श्रद्धांजली सभा में शहर के सेकड़ो लोग रहे उपस्थित

सरिता दीदी ने सुनाए दादी के साथ के संस्मरण

धमतरी,छत्तीसगढ़: ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका 101 वर्षीय दादी रतनमोहिनी की याद में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। इसमें सरिता दीदी ने दादी के साथ के अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान शहर के ब्रह्माकुमारिज से जुड़े सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धांजली सभा के दौरान राजयोगिनी सरिता दीदी ने कहा कि मुझे दादी के साथ वर्षों तक मिलने का सौभाग्य मिला, उनका जीवन अपने आप में प्रेरक, आदर्श और महान था। बड़ों की छत्रछाया होना ही हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है। दादी का जीवन चरित्र और आदर्श सदा हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे । दादी के मार्गदर्शन में इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए।  दीदी ने आगे कहा कि दादी ने सेवाओं को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा था उसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। दादी अव्यक्त होकर भी उनकी यादें, शिक्षाएं और प्रेरणा हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।

रायपुर रोड स्तित सांकरा ओवर ब्रिज के निचे ब्रह्मा कुमारिज के तपोवन में सर्वप्रथम सुबह 7 बजे से राजयोग ध्यान का अभ्यास कर ईश्वरीय महावाक्य मुरली सुनाई गई | सरिता दीदी ने दादीजी को श्रधांजलि अर्पित की एवम भोग लगाया गया | इस दौरान सभी भाई बहनों ने  दादी के जीवन संस्मरणों को और उनकी पालना को याद करते हुए राजयोग के माध्यम से एवम पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर सेकड़ो भाई बहने उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments