14 से 20 अप्रैल तक चल रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्नि एवं सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण
भोरा कलां, गुरुग्राम,हरियाणा:
भोराकलां स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में हरियाणा अग्निशमन एवं संस्था के
आपातकालीन सेवा विभाग द्वारा अग्नि एवं सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
सभी प्रतिभागियों ने बुनियादी अग्नि सुरक्षा, अग्निशामक यंत्र के संचालन और आग लगने की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सीखा। जीवंत आग को बुझाने के व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया गया। यह प्रशिक्षण सभी प्रतिभागियों के लिए भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व नवीन पाल (उप-अग्निशमन अधिकारी, पटौदी एवं उनकी टीम, हरीश कुमार (लीडिंग फायरमैन), सुनील (फायरमैन), यशदीप (फायरमैन) और अजय (फायरमैन) ने किया। कार्यक्रम में ओम शांति रिट्रीट सेंटर की राजयोग शिक्षिका बीके विधात्री, ओआरसी के अग्नि शमन प्रभारी बीके रमेश, ओआरसी के प्रबंधक बीके भीम, संस्था के पब्लिक संपर्क अधिकारी बीके अशोक, डॉ. दुर्गेश एवं अन्य कई सदस्यों का सहयोग रहा।



