आरंग, छत्तीसगढ़। त्रिस्तरीय चुनाव के समस्त नवनिर्वाचितआरंग ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों का स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का कार्यकम आयोजित किया गया । इस अवसर पर विधयक श्री गुरु खुशवंत साहेब जी ,जनपद पंचयत अध्यक्षा श्रीमती टाकेश्वरी साहु , रिंकू चन्द्राकर , भ्राता के के भारद्वाज जी ,भ्राता देवनाथ साहु जी ,बी के गंगा दीदी , बी के लता दीदी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।




