ज्ञान सरोवर के हार्मनी हाल में अखिल भारतीय मीडिया महासम्मेलन का समापन सत्र संपन्न हुआ।
माउंट आबू ,राजस्थान: समापन सत्र को संबोधित करते हुए जयपुर से पधारी हुए लोकसभा सांसद श्रीमती मंजू शर्मा जी ने भी अपने उदगार रखें। आपने कहा कि मैं ब्रह्माकुमारी संस्था से पूर्व से परिचित हूँ और आज यहां इस सम्मेलन में भाग लेकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। आज जिस प्रकार से डिजिटल मीडिया हर गांव तक हर समाज तक पहुंच चुकी है ठीक उसी प्रकार से मैं देखती हूं कि ब्रह्माकुमारीज की शाखाएं भी समाज के हर शहर हर गांव तक जा पहुंची है और ब्रह्माकुमारी बहनों ने समाज की भलाई के लिए ईश्वर का यह संदेश लोगों तक पहुंचाया है। इस संस्थान की विशेषता यही है कि यह माता-बहनों द्वारा संचालित है। माताओं और बहनों को शक्ति का स्वरूप माना जाता है। यह माताएं बहनें अपने शक्ति स्वरूप का सकारात्मक प्रयोग करते हुए हर किसी को शांति और सद्भाव की शक्ति से संपन्न कर समाज के कल्याण में लगी हुई है। मीडिया भी इसी प्रकार से चौथा स्तंभ है और उसके पास भी अपने विचार और संवाद दुनिया तक ले जाने के अनेक अच्छे साधन है। मीडिया को और मीडिया कर्मियों को अवश्य ही अग्रदूत की भूमिका का निर्वाह करना होगा और वैश्विक शांति तथा सद्भावना के लिए अपना 100% देना चाहिए।
मीडिया विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी सरला बहन जी ने मीडिया कर्मियों के समक्ष स्वीकार करने लायक एक कार्य योजना प्रस्तुत किया और कहा, तीन दिनों तक चले इस मीडिया महा सम्मेलन में बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें उभर कर सामने आई जिसे मीडिया के हित के लिए और राष्ट्र के हित के लिए स्वीकार करके कर्म में लाना उचित माना जाएगा। उसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु रहा कि मीडिया को वैश्विक शांति और सद्भावना के लिए अग्रदूत की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए । इसके अलावा भी और तीन-चार महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए गए।
कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ मानसिंह परमार ने प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि प्रतिवर्ष ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं और समाज कल्याण के लिए सुंदर प्रस्ताव भी सामने आते हैं। आपने कहा कि जिस प्रकार से मेडिकल काउंसिल तथा बार काउंसिल का अस्तित्व है उसी प्रकार से देश में मीडिया काउंसिल का भी निर्माण केंद्रीय सरकार को करना चाहिए। इससे मीडिया कर्मियों को दिशा निर्देश मिलेगा तथा संगठन की शक्ति भी प्राप्त होगी।
सम्मेलन स्थल ज्ञान सरोवर परिसर की निदेशक राजयोगिनी प्रभा दीदी जी ने सम्मेलन को संबोधित किया। आपने मीडिया कर्मियों से कहा कि खुशी की बात है कि यहां आपने इस ज्ञान सरोवर में ज्ञान की डुबकी लगाई है और काफी सारे ज्ञान धन इकट्ठे किए हैं। हम सभी को ज्ञात है कि स्थूल धन को तिजोरी में रखने से वह नहीं बढ़ता बल्कि उसको प्रयोग में लाने से सभी का भला होता है और धन की वृद्धि भी होती है। हम सभी ब्रह्माकुमारियों का यह मानना है कि स्वयं के परिमार्जन से हम समाज का संसार का परिमार्जन करते हैं। आप सभी मीडिया कर्मी बंधुओं को भी प्राप्त ज्ञान धन को समाज के बीच में वितरित करना होगा और ईश्वरीय याद से योग के अभ्यास से खुद को सशक्त कर समाज को सशक्त करना चाहिए।
ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग, अहमदाबाद की स्पेशल कॉरस्पॉडेंट बहन सारिका राव ने भी सम्मेलन में अपने विचार रखे। आपने कहा कि संसार इस समय युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। युद्ध सिर्फ बाहर नहीं है बल्कि हमारे अंदर भी एक विकराल युद्ध जारी है। हमें यह विचार करना होगा कि हम अपने आंतरिक युद्ध से किस प्रकार मुकाबला करते हुए विजयी बने। हमें सकारात्मकता अपनानी होगी ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से धनुर्धर अर्जुन ने अनेक अक्षहोनी सेना को छोड़कर भगवान कृष्ण का साथ मांगा था। अर्थात जब हम भगवान को अपना साथी बनाकर उनकी शिक्षाओं को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ते हैं तो अपना और विश्व का कल्याण कर पाते हैं।
ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाव के नेशनल कोऑर्डिनेटर तथा राजस्थान पत्रकार परिषद के महासचिव राज योगी अवतार भाई ने भी सम्मेलन को एड्रेस किया। आपने कहा कि इस तीन दिवस के महासम्मेलन में हमने जो प्रस्ताव पारित किए हैं अब समय आ गया है उसको अपने जीवन में धारण करके अपना और समाज का कल्याण करने के लिए अग्रदूत की भूमिका का निर्वाह किया जाए।
दिल्ली से पधारी हुई मीडिया विभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने राजयोग से संबंधित स्पष्टीकरण दिया और राजयोग का अभ्यास करा कर शांति की अनुभूति कराई। ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन ने सम्मेलन को अपनी शुभकामनाएं दी। आगरा से पधारी हुई ब्रह्माकुमारी बहन श्वेता ने एक नृत्य प्रस्तुत करके सम्मेलन में शामिल सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजयोगी शांतनु भाई ने कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया और उनका धन्यवाद किया। मीडिया प्रभाग की हेडक्वार्टर कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी चंदा बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया।









