मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़रायपुर : ब्रह्माकुमारी शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में रूहानी सिंधी सम्मेलन का...

रायपुर : ब्रह्माकुमारी शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में रूहानी सिंधी सम्मेलन का आयोजन

– छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे
 - आध्यात्मिकता मन को मंदिर अर्थात पूज्यनीय बनता है- ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी निदेशिका उल्हासनगर मुंबई
 – आत्मिक स्थिति में रहेंगे तो लाइफ इजी रहेगी-अशोक रोहाणी विधायक जबलपुर

रायपुर, छत्तीसगढ़ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर रायपुर में रूहानी सिंधी सम्मेलन का आयोजन किया गया । स्वस्थ और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सिंधी समुदाय की भूमिका विषय पर सिंधी समाज के संतों के अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।

इस अवसर पर उल्हासनगर मुंबई की निदेशिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंधी समाज ने देश के विभाजन के बाद स्वयं को पुनर्स्थापित किया है। सिंधी समाज के लोगों में मुख्यत: चार विशेषताएं पायी जाती हैं-1. व्यापार 2. श्रम 3. सेवा भाव 4. दान पुण्य। इस समाज में धन की वृद्धि हुई, वैभव में भी वृद्धि हुई  लोग सम्पन्न बन गए किंतु आंतरिक शक्ति कमजोर हो गई।

उन्होंने कहा कि आंतरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाने की जरूरत है। आध्यात्मिकता अर्थात स्वयं के यथार्थ स्वरूप की पहचान। जब हम अपने आत्मिक स्वरूप में स्थित होते हैं तो सुप्रीम के साथ संबंध जुड़ता है और हमारी आंतरिक शक्ति में वृद्धि होती है जिससे जीवन सुख-शांति संपन्न बन जाता है। यही इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय में ईश्वर हम सभी को सिखाते हैं।

जबलपुर के विधायक अशोक रोहाणी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माउंट आबू व ब्रह्माकुमारीज के भिन्न-भिन्न स्थानों पर नेता व अभिनेता आते हैं तो वह लोग अपने भाषण में बोलते हैं कि आपके यहां दादियों व दीदियों का चेहरा हमेशा चमकता रहता है। उसका कारण यह है कि यहां जो आध्यात्मिकता सिखाई जाती है उससे चेहरे में रूहानियत बढ़ती है। मैं सबसे आग्रह करता हूं एक बार माउंट आबू अवश्य जाएं और परमात्मा की अनुभूति अवश्य करें।

समारोह में क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमलता दीदी, बीके आशा दीदी, बीके सविता दीदी, मुम्बई की बीके दीपा दीदी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश असनानी, शदाणी दरबार के पीठाधीश संत युधिष्ठिर लाल,गोदड़ीवाला धाम की महन्त मीरादेवी खूबचन्दानी, पूर्व विधायक श्रीचन्द सुन्दरानी सहित सिंधी समाज के प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार रखें। सिन्धी भाषा में समारोह का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी सिमरन दीदी ने किया।समारोह में बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज रायपुर के बाल कलाकारों द्वारा सिंधी समुदाय का इतिहास-कल आज और कल का गरिमापूर्ण मंचन किया गया।नोट: अपनी सुवुधा अनुसार फोटो का चयन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments