पुणे, महाराष्ट्र: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री रमेन डेका जी से पुणे में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के भाग्यश्री, बी के डॉ दीपक हरके, बी के आकांक्षा, बी के गणेश व मिस इंडिया डॅा ईशा अगरवाल ने मुलाकात की।
बी के भाग्यश्री ने राज्यपाल महामहिम श्री रमेन डेका को संस्था की पुणे में ऊंड्री स्थित जगदंबा भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर की गतिविधीयों से अवगत कराया और जगदंबा भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में आने का निमंत्रण दिया तथा उन्हे शिवानी बहन की किताब , थॅाट फॅार टुडे टेबल कॅलेंडर और निराकार परमपिता परमात्मा शिव की फ्रेम भेट की।






