नोएडा,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ ग्रेटर (अल्फा-2) द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक ध्यान एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 100 लोगों (बच्चे: 40, युवा: 15, पुरुष: 15, महिलाएं: 30) ने सहभागिता की। इस सत्र में प्रतिभागियों को नशे के विभिन्न प्रकारों और उनके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें इनसे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही, ध्यान और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लाभों पर प्रकाश डाला गया, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके। सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।




