फैज़ाबाद,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ फैज़ाबाद द्वारा अयोध्या में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले चरण में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 500 प्रतिभागियों (बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा विरोधी नारों व पोस्टरों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। दूसरे चरण में एक ध्यान एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 300 प्रतिभागियों को नशे के विभिन्न प्रकारों, उनके दुष्प्रभावों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। ध्यान, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर बल दिया गया। सत्र के अंत में सभी ने जीवनभर नशा से दूर रहने की सामूहिक शपथ ली।






