क्षेत्रीय निदेशिका बी के सुरेन्द्र दीदी, प्रबंधक बी के दीपेन्द्र एवं आयुष विभाग के डा. रजनीश यादव, डा. दिनेश आदि ने दीप जलाकर किया शुभारम्भ
योग प्रशिक्षिका शर्मिष्ठा सेठ ने अपने सहयोगियों के साथ कराया योग
सारनाथ,उत्तर प्रदेश | ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय ग्लोबल लाईट हाउस, सारनाथ, वाराणसी के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत 21 दिवसीय योग कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ | संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बी के सुरेन्द्र दीदी, प्रबंधक राजयोगी बी के दीपेन्द्र के साथ आयुष विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रजनीश यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
योग प्रशिक्षिका बहन योगिनी शर्मिष्ठा सेठ के नेतृत्व में आयोजित उक्त योग आसन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए बी के सुरेन्द्र दीदी ने कहा की* शारीरिक योगा के साथ राजयोग को भी अपने जीवन में शामिल करने की जरूरत है | जिससे शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक व् चारित्रिक उत्थान हो सके | क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बी की दीपेन्द्र ने कहा की* योग कर्म और विचारों में कुशलता और संतुलन लाता है, इसलिए शारीरिक के साथ मानसिक योग को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा |
डा. रजनीश यादव ने कहा की योग हमारी स्वास्थ्य और संतुलित जीवन का आधार है | ऐसे पुनीत कार्यों के द्वारा सामाजिक उत्थान और जागृति लाने के लिए हम संस्था के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं |
कार्यक्रम में संस्था की शाखा प्रभारी बी के राधिका दीदी, बी के रेखा, बी के प्रियंका, बी के सौम्या, संदीप, गंगाधर, अजित ने अतिथियों का पुष्प माला व् तिलक से स्वागत किया |
मोटीवेशनल एवं राजयोगा ट्रेनर बी के तापोशी दीदी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन तो पूर्वांचल मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभारी बी के विपिन ने धन्यवाद ज्ञापन किया |
उक्त अवसर पर कुमार लकी और कुमारी किरण ने योग का डेमो प्रस्तुत किया तो अमित सेठ, बी के राजू, ओ एन उपाध्याय, पूजा बहन, महेश भाई, कुमारी नयना, अनिता, शिवकुमारी, हेमलता, अशोक, लक्ष्मीनारायण, बी के अशोक आदि सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर राजयोग के साथ शारीरिक योग अभ्यास किया | यह आगामी 21 जून तक लगातार चलेगा |







