इंदौर गंगोत्री विहार, मध्य प्रदेश। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पंचकुइयां रोड इंदौर स्थित ,ब्रह्मा कुमारीज ज्ञानदीप भवन द्वारा चंदन नगर चौराहे पर प्रदर्शनी द्वारा जनजागृति कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य नशे के शिकार लोगों को दुष्परिणामों से जागरूक करके नशा मुक्त बनाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, बी के ललिता दीदी, बी के प्रतिमा दीदी, नशा मुक्ति सलाहकार डॉ. राजकुमार जैन, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश मानवत, योगाचार्य दीपक अग्रवाल, आइ डि ए के पूर्व अध्यक्ष शंकर नैनवा व भारत सिंह राठौर, एवं संस्था के सदस्यों की की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन की विधि द्वारा संपन्न हुआ।





