कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज गुजरात जोन की निदेशिका राजयोगिनी सरला दीदी जी की छंठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
21 जून आंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून से 21 जून नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क शिबिर का आयोजित किया जिसका उद्घाटन
कमिश्नर श्री के द्वारा किया गया और इसका संचालन योगाचार्य दुष्यंतभाई और योगाचार्य नयनाबेन मोदी करेंगे |
वडोदरा- अटलादरा,गुजरात: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटलादरा सेवाकेंद्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्घाटन करने के लिए माननीय अतिथि श्री अरुण महेश बाबूजी सेवाकेंद्र पर पधारे।
श्री अरुण सर ने पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है की आध्यात्मिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया गया जहां बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में संदेश दिया जा रहा है मैंने कई वर्षों से ब्रह्माकुमारीज संस्था और संस्था के भाई बहनों को शांतिपूर्वक रीति से सेवा कार्य करते हुए देखा है इसीलिए आज शासन और प्रशासन द्वारा भी ब्रह्माकुमारीज़ को ऐसे समाज हित कार्यों में सहयोगी बनाया जा रहा है। आज वडोदरा में वीएमसी द्वारा भी आधुनिक तकनीकियों के द्वारा 30 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य हमारे द्वारा लिया गया है जो नगर के लगभग सभी क्षेत्रों में जन भागीदारी के साथ लगाए जाएंगे अगर आवश्यकता हो तो ट्री ट्रांसप्लांट मशीन भी वीएमसी द्वारा ली जा रही है जिससे पेड़ों को पुनर्स्थापित किया जा सके और यह आश्वासन दिया कि पर्यावरण संरक्षण के कार्य में समाज के हर वर्ग का सहयोग देने के लिए प्रशासन की ओर से हम हमेशा तत्पर रहेंगे। सभी ने एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण में प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के नारे के साथ-साथ दूसरा पेड़ परमात्मा के नाम लगाने का शुभ संकल्प किया और कमिश्नर साहब एवं अरुणा दीदी ने सेवाकेंद्र में वृक्षारोपण किया।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ अरुणा बहन जी ने अतिथियों को पौधे भेंट करके स्वागत सत्कार किया।
इसके बाद 9:00 बजे से 11:00 तक “सेव अर्थ” थीम पर बच्चों के विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी बाल प्रतिभा के द्वारा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को मंच से प्रकट किया। बच्चों को पर्यावरण से जुड़ी जिम्मेदारियों और आवश्यकताओं के बारे में समझाया गया और यह बताया गया कि हमारी प्राकृतिक रूप से समृद्ध पृथ्वी ही हमारा भविष्य है।
कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉ विशाल भाई शाह एवं प्री स्कुल असोशिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री आरतीबहन गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आरती गौतम ने गीत के माध्यम से बच्चो को मनोरंजन के साथ साथ वृक्षों का महत्त्व भी समझाया
बी.के कुमार विपिन ने सभी को नेचर से आवगत करते हुए उसका धन्वाद करना भी सिखाया |
कार्यक्रम में बच्चों के लिए पर्यावरण संदेश से जुड़े फैंसी ड्रेस एवं पोस्टर डिजाइन कंपटीशन का भी आयोजन किया जिसमे बच्चो ने बड़े उमंग उल्लास के साथ पार्टीसिपेट किया और पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। प्रोग्राम ब्रह्मा भोजन के साथ समाप्त हुआ।









