बिलासपुर- टिकरापारा,छत्तीसगढ़ :- 21-जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा बहतराई इंडोर स्टेडियम में विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहाँ शहर के विधायक, मंत्री, सांसद, कलेक्टर, कमिश्नर, अन्य अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे हजार की संख्या में भाग लेते हैं।
योग की तैयारियों को लेकर कलेक्टरेट के मंथन सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ मीटिंग आयोजित हुई जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर भ्राता संजय अग्रवाल विभिन्न विभागों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभा में उपस्थित सभी जनों को नियमित रूप से अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने योग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि शासन के द्वारा निर्धारित सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार 45 मिनट का योग अभ्यास कराया जाएगा।
जहां संचालन के साथ योग प्रदर्शन के लिए पांच संस्थाओं – ब्रह्मा कुमारीज, गायत्री परिवार, पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग से दो दो योग शिक्षक की उपस्थिति रहेगी। इससे सामाजिक एकता का संदेश जाएगा। दीदी ने सभी को ब्रह्मा कुमारीज़ के इस वर्ष की थीम – “विश्व एकता और विश्वास के लिए राजयोग” से भी अवगत कराया एवं अभ्यासक्रम की प्रतिलिपि कलेक्टर को सौंपी। साथ ही दीदी ने कलेक्टर भ्राता संजय अग्रवाल जी एवं पुलिस अधीक्षक भ्राता रजनेश सिंह जी को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दिया।
इसके पश्चात सभी सदस्य समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बैठक किये। जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग का लाभ देने के बारे में विचार किया गया।









