मुख पृष्ठराज्यपंजाबमानकपुर: ब्रह्माकुमारी द्वारा रेलवे स्टेशन मानकपुर एवं कोतवाली परिसर में नशा मुक्त...

मानकपुर: ब्रह्माकुमारी द्वारा रेलवे स्टेशन मानकपुर एवं कोतवाली परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए

मानकपुर,पंजाब: ब्रह्माकुमारी द्वारा रेलवे स्टेशन मानकपुर एवं कोतवाली परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 425 लोगों ने भाग लिया। इन सत्रों में प्रतिभागियों को नशे से उत्पन्न मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक व नैतिक विकृतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में यह समझाया गया कि नशे का मुख्य कारण व्यक्ति के भीतर उत्पन्न तनाव या असंतुलन है और इसका स्थायी समाधान आत्मिक सशक्तिकरण में निहित है। यदि प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आंतरिक शक्तियों और आत्म-सम्मान का बोध हो जाए, तो वह न केवल स्वयं को नशे से मुक्त कर सकता है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दृढ़ता से दोहराया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments