तिल्दा, छत्तीसगढ़ : ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा हथबंद के शासकीय हाई स्कूल और आईटीआई में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 230 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। बीके प्रियंका दीदी ने नशे के दुष्परिणामों को वैज्ञानिक तथ्यों और चित्रों के माध्यम से स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि हर दिन तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से लगभग 3000 लोगों की मृत्यु होती है और 90% नशा करने वाले 25 वर्ष से कम आयु के होते हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पारिवारिक संवाद, अपनापन और मित्रतापूर्ण वातावरण की भूमिका समझाई गई। अंत में सभी ने नशा मुक्त जीवन जीने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया गया, जिससे आत्मबल और इच्छाशक्ति बढ़े। प्रतिभागियों ने इस प्रेरणादायक सत्र के लिए ब्रह्माकुमारी का आभार व्यक्त किया।





