मोकामा, बिहार: 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवाकेन्द्र द्वारा मोकामाघाट स्थित दिनकर द्वार मैदान में तन के लिए योग, आसन और प्राणायाम वहीं मन को सशक्त करने के लिए राजयोग मेडिटेशन सिखाया गया । जिसमें आत्मा की सुसुप्त शक्तियों को जागृत कर साकारात्मक जीवन शैली के लिए प्रेरित किया गया ।
जिसमें करीब ” युवा लक्ष्य फिजिकल अकेडमी ” के करीब 100 ट्रेनी सहित कुल 200 से अधिक लोग शामिल हुए।
मौके पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निशा बहन, युवा लक्ष्य फिजिकल अकेडमी के ट्रेनर अजीत कुमार, मन्नु कोचिंग सेंटर के र्निर्देशक मन्नु कुमार, बीके नमन, बीके पवन सहित अनेक ब्रह्माकुमारी के साधकगण उपस्थित रहे।





