जयपुर -बापूनगर,राजस्थान : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दूरदर्शन केंद्र में एक विशेष राजयोग ध्यान एवं योग अभ्यास सत्र का आयोजन बापूनगर सेवा केंद्र किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी और ब्रह्माकुमारी पद्मा दीदी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी को योग का महत्व समझाया और राजयोग का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर बीके जयंती दीदी ने आध्यात्मिक योग की गहराई को सरल शब्दों में समझाते हुए बताया कि सच्चा योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की कला है। बीके पद्मा दीदी ने सभी उपस्थितजनों को मौन की शक्ति का अनुभव कराते हुए एक शांत और शक्तिशाली मेडिटेशन सत्र भी करवाया।
कार्यक्रम में दूरदर्शन कार्यालय के कई अधिकारी, कर्मचारी और अतिथि शामिल हुए और उन्होंने इस योगिक अनुभव को जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली।
“राजयोग – वह दिव्य अनुभव जो आत्मा को शांति, शक्ति और परमात्मा से संबंध की अनुभूति कराता है।”
जयपुर -बापूनगर: दूरदर्शन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग सत्र
RELATED ARTICLES



