मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसमुंबई पवई : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पवई लेक के...

मुंबई पवई : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पवई लेक के सुन्दर नज़ारे के पास निसर्ग गार्डन में योग अभ्यास

मुंबई पवई , महाराष्ट्र। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पवई लेक के सुन्दर नज़ारे के पास निसर्ग गार्डन में ब्रह्माकुमारीज़ की मुंबई पवई शाखा ने निसर्ग स्वास्थ संस्थान एवं Giants Group of Powai के सहयोग से सेवा की। 40 – 50 भाई बहनो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें फिजिकल एक्सरसाइज, प्राणायाम और विशेष रूप से राजयोग मेडिटेशन कराया गया। ब्रह्माकुमारीज़ मुंबई पवई से बी के जानकी दीदी ने सभी को योग की सुन्दर अनुभूति कराई।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण रूप से अप्पुकुटन भाई जी का बहुत सहयोग रहा। ये एक सोशल वर्कर हैं जो निरंतर ही सेण्टर से जुड़कर अनन्य सेवाए करवाते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments