रीवा, मध्य प्रदेश :“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मार्तंड उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहयोग से एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम में नगर के अनेक विशिष्टजन, संस्थागत प्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सौरभ सोनवणे, आयुक्त – नगर निगम रीवा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हृदयलाल सिंह, अनुविभागीय वन मंडल अधिकारी, रीवा संभाग एवं श्री सुरेश कुमार परस्ते, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (रीवा रीजन) ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बी.के. निर्मला दीदी जी ने की।
इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि डॉ. सोनवणे ने अपने संबोधन में कहा –
“पेड़ लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं, अपितु मातृवत भावना के साथ धरती को समर्पण है। यह कार्य जलवायु संतुलन, वर्षा वृद्धि और वायुमंडलीय शुद्धता की दिशा में एक सार्थक पहल है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह न केवल वृक्ष लगाए, बल्कि उसकी रक्षा और देखभाल भी पूरी निष्ठा से करे।”
श्री हृदयलाल सिंह, वन अधिकारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा – “वृक्षारोपण तब पूर्ण होता है जब हम उसे बड़ा होते हुए देखते हैं। उसे संरक्षण देना, समय-समय पर पोषण देना और उसकी सुरक्षा करना ही सच्ची पर्यावरण सेवा है।”
बी.के. निर्मला दीदी जी ने अपने आशीर्वचनों में कहा –”जब वृक्ष एक माँ के नाम पर लगाया जाता है, तब उसमें संवेदना और श्रद्धा दोनों का भाव समाहित हो जाता है। यदि हर नागरिक इस भावना से एक पेड़ भी लगाए, तो संपूर्ण भारतवर्ष हरा-भरा और समृद्ध बन सकता है।”
श्री सुरेश परस्ते, उप क्षेत्रीय प्रबंधक – म.प्र. ग्रामीण बैंक ने कहा – “हमें 2000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य मिला है, जिसे हम केवल संख्यात्मक रूप से नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण देखभाल के साथ पूरा करेंगे। हम प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाएंगे और नियमित देखरेख करते रहेंगे। यह हमारी संस्था की नैतिक जिम्मेदारी है।”
उत्कृष्ट मार्तंड विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.पी. जायसवाल एवं पर्यावरण प्रभारी श्री विनय कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया कि विद्यालय इस अभियान को अपने स्तर पर भी निरंतर आगे बढ़ाएगा तथा लगाए गए वृक्षों की पूरी देखभाल करेगा।
इस कार्यक्रम में रीवा नगर के समाजसेवी, ग्रामीण बैंक के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय स्टाफ एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सेवाधारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण रक्षा हेतु संकल्प लिया और वृक्षारोपण को एक सामाजिक आंदोलन का स्वरूप देने का संदेश दिया।







