बैतूल, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज भाग्यविधाता भवन में डिवाइन यूथ फोरम (DYF) रिट्रीट का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दीप प्रज्वलन से रिट्रीट का शुभारम्भ करते हुए – बाएं से बी के सुनीता दीदी (सारणी),बी के शीतल बहन (पुणे),बी के पंचशीला दीदी (सीहोर),बी के मंजू दीदी (बैतूल),बी के कृति दीदी (अहमदाबाद),डॉ. कृष्णा मौसिक, बी के रेखा दीदी (सीधी), डॉ जयदीप पोपली,बी के प्रहलाद भाई (ग्वालियर),बी के नंदकिशोर भाई (बैतूल),बी के सुनीता दीदी (होशंगाबाद) एवं अन्य।