मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशशाहगंज: खुशनुमा ज़िंदगी और हारमोनी इन रिलेशनशिप सेमिनार आयोजित

शाहगंज: खुशनुमा ज़िंदगी और हारमोनी इन रिलेशनशिप सेमिनार आयोजित

ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय, सारनाथ की मोटीवेशनल ट्रेनर बी के तापोशी बहन ने दिए टिप्स

आत्मा के मौलिक गुणों की अनुभूति से आयेगी संबंधों में मधुरता और खुशहाली – बी के तापोशी बहन

राजयोग मेडिटेशन से हुई आतंरिक शान्ति और आनंद की अनुभूति – दीपा सेठ, प्रेजीडेंट, जे सी आई, शाहगंज सिटी

शाहगंज ,उत्तर प्रदेश। जे सी आई द्वारा आयोजित एक दिवसीय खुशनुमा ज़िंदगी और हारमोनी इन रिलेशनशिप विषयक सेमीनार को ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ, वाराणसी की मोटीवेशनल ट्रेनर बी के तापोशी दीदी ने संबोधित करते हुए कहा की आत्मा के मौलिक गुणों की पहचान और स्व-अनुभूति से ही हम अपने जीवन में खुशहाली और आपसी संबंधों में मधुरता का अनुभव कर सकते हैं | क्योंकि खुशी और मधुरता वास्तव में हम आत्मा का मौलिक गुण हैं | स्व-अर्थात आत्मा की विस्मृति और देह एवं दुनिया के आकर्षण ने हमें अपने वास्तविक गुणों से दूर कर दिया है | अंत: स्वयं को आत्मा समझ परमशक्ति, गुणों के सागर परमपिता परमात्मा शिव से अपने मन-बुद्धि का सम्बन्ध जोड़कर ही हम अपने जीवन को खुशनुमा और मधुर बना सकेंगे | उक्त अवसर पर बी के तापोशी बहन ने खुशहाल जीवन के लिए विशेष टिप्स देते हुए अनेक एक्टिविटी द्वारा उपस्थित लोगों लोगों के अन्दर नई उर्जा का संचार किया | उन्होंने राजयोग द्वारा गहन शान्ति की अनुभूति भी कराई |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे सी आई शाहगंज की प्रेजीडेंट बहन दीपा सेठ ने कहा की ब्रह्माकुमारीज़ में सिखाया जाने वाला राजयोग साधना पद्धति और ईश्वरीय ज्ञान को जीवन में अपनाकर निश्चित रूप में हम अपने जीवन को खुशहाल और मधुर बना सकते हैं | उन्होंने वाराणसी से आकर अपनी प्रेरणादायी संबोधन और राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति द्वारा आतंरिक शान्ति और आनंद की अनुभूति कराने के लिए राजयोगिनी ब्र.कु. तापोशी दीदी का हार्दिक आभार जताया |
कार्यक्रम में जे सी आई के सेक्रेटरी आदित्य गुप्ता, प्रोग्राम डायरेक्टर उज्जवल सेठ आदि ने भी संबोधित कर संस्था का आभार जताया | कार्यक्रम के आरम्भ में बी के तापोशी बहन के साथ स्थानीय शाखा प्रभारी बी के समिता बहन, बी के रीता बहन, बी के उषा बहन के साथ सारनाथ की बी के अनिता बहन आदि के पहुंचने पर आयोजक जे सी आई टीम ने पुष्प गुच्छा के साथ शाल पहनाकर बी के तापोशी बहन के साथ टीम का स्वागत किया |
दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम के अंत में जे सी आई प्रेजीडेंट बहन दीपा सेठ, सेक्रेटरी आदित्य गुप्ता आदि ने बी के तापोशी बहन को मोमेंटो एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया | कार्यक्रम में जे सी आई, शाहगंज सिटी की प्रेजिडेंट बहन दीपा सेठ, सेक्रेटरी आदित्य गुप्ता और प्रोग्राम डायरेक्टर उज्जवल सेठ के संयोजकत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में शाहगंज शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ विभिन्न क्षेत्रों के अनेक विशिष्टजनों की उत्साह जनक उपस्थिति रही |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments