फरिदाबाद, हिरयाणा। मेजर साब, चल मेरे भाई, राजू चाचा, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, मंगल पांडे: द राइजिंग, एजेंट विनोद, सिंह साब द ग्रेट, रोमियो एंड राधिका, सरगोशियाँ, इश्कनामा और इश्क तेरा जैसी बॉलीवुड फिल्म्स तथा टीवी श्रृंखला द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान में ऐतिहासिक व्यक्ति रेखा हैदर अली की भूमिका के लिये पहचाने जाने वाले तथा जुनून, द ग्रेट मराठा, बेताल पचीसी, सशश… कोई है, और मितवा – फूल कमल के, सी.आई.डी., सात फेरे, नागिन, गृहस्थी, मितवा फूल कमल के, अफसर बिटिया, देखा एक ख्वाब, एक घर बनाऊंगा और संतोषी मां जैसे टीवी शो फेम अभिनेता शाहबाज़ खान को फरीदाबाद में सेक्टर 21 डी सेवाकेंद्र प्रभारी बी के प्रिती दीदी ने आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी।
इस अवसर पर बी के प्रिती दीदी ने अभिनेता शाहबाज़ खान को संस्था की गतिविधीयों से अवगत कराते हुए ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया ।
इस अवसर पर बी के शीखा दीदी, बी के स्वामी भाई तथा बी के डॅा दीपक हरके उपस्थित थे।







