मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीदिल्ली-खानपुर : साकेत स्थित सत्तूर भवन में मनाया गया राखी महासम्मेलन

दिल्ली-खानपुर : साकेत स्थित सत्तूर भवन में मनाया गया राखी महासम्मेलन

दिल्ली-खानपुर : सेक्टर 6 निकट फैमिली कोर्ट स्थिति श्री सत्तूर भवन में खानपुर सेवा केंद्र इंचार्ज बीके श्रीआशा बहिन ने राखी मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें 300 से भी ज्यादा बीके और नॉन बीके ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अधिकारी और अतिथियों को गुलदस्ते देकर की ।
कार्यक्रम में साकेत थाना प्रभारी (S H O – श्री दिनेश कुमार, K S K Academy ki प्रधानाचार्य श्रीमति तपस्विनी तथा N. S चाहल K S K Academy चेयरमैन तथा शांतिगिरी आश्रम की साध्वी श्री शालिनी जाननी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों के नृत्य और बीके कुमारी अर्पिता और प्रदीप भाई के गीत ने सभी का मन मोह लिया ।
मुख्य इंचार्ज आशा दी ने राखी ,बीके ऊषा बहिन ने टोली बीके मोनिका ने तिलक ओर ब्लेसिंग कार्ड तथा बीके विद्या ने उपहार दिए ।मंच का संचालन एडवोकेट बीके मुकेश ने किया
कार्यक्रम की समाप्ति के अंत 23 अगस्त को संगम विहार N . S CHAHAL जी के विद्यालय रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के लिए सभी को सामूहिक रूप से रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments