इंदौर, न्यू पलासिया, मध्य प्रदेश। रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। ब्रह्माकुमारी सारिका बहन ने रक्षाबंधन का महत्व बताया कि रक्षाबंधन यह पवित्रता का प्रतीक है जो हमें रक्षा प्रदान करता है, परमात्मा शिव आकर ऐसा रक्षा सूत्र बांधते हैं जिससे हम 21 जन्म निरोगी और स्वस्थ रहने का वरदान मिल जाता है। ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने सभी को राजयोग के द्वारा आत्म अनुभूति परमात्मा अनुभूति कराई और बताया कि राजयोग से ही हम स्वयं की पहचान करके अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत कर सकते हैं इसके पश्चात सभी को रक्षा सूत्र बांधा गया। इसमें करीब 110 आरक्षकों को राखी बांधी गई।





