हिसार,हरियाणा : ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दादी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अग्रोहा क्षेत्र के दो विद्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। द रेडियंस स्कूल, अग्रोहा मोड़ में आयोजित सत्र में 215 छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई, उन्हें मूल्यनिष्ठ शिक्षा का महत्व समझाया गया तथा राजयोग का अभ्यास भी कराया गया। इसी दिन गवर्नमेंट हाई स्कूल चिकनवास में आयोजित एक अन्य सत्र में 120 बच्चों को जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा करवाई गई। दोनों कार्यक्रमों में बच्चों को बताया गया कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके भविष्य और परिवार को भी प्रभावित करता है। सभी विद्यार्थियों ने नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।







