तिनसुकिया, असम : ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। सरकारी हाई स्कूल, नामसाई में आयोजित मुख्य सत्र में 500 प्रतिभागियों (400 बच्चे, 85 युवा सहित) ने भाग लिया, जहां उन्हें नशे के दुष्प्रभावों और उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया। दूसरा सत्र गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें 300 प्रतिभागी उपस्थित रहे। वहीं शाम को नामसाई टाउन तिनाली में एक लघु सत्र हुआ जिसमें 30 लोगों ने सहभागिता की। सभी कार्यक्रमों में युवाओं को बताया गया कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है। अंत में सभी को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी गई और शपथ भी दिलाई गई।






