बिजावर,मध्य प्रदेश। बिजावर क्षेत्र की प्रीती दीदी ने (टी.आई) साहब सहित सभी स्टाफ को परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधा और सभी को पावन रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया साथ में 25 अगस्त दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस पर रक्तदान का अभियान चलेगा जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी समाज के लिए रक्तदान करेंगे अगर हमारे रक्त से किसी का जीवन बच सकता है तो हम यह अवश्य करेंगे।





