ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस कर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर मधुरता की मिठाई खाएं और मीठे, सम्मानजनक बोल का संकल्प करें- बीके रमा
शरीर की रक्षा हथियारों से हो सकती है लेकिन आत्मा की रक्षा परमात्मा पिता की याद से ही होगी- ब्रह्माकुमारीज़
छतरपुर म. प्र.: रक्षाबंधन भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है आत्मिक स्मृति का तिलक लगाते हैं, पवित्रता की राखी बांधते हैं और मधुरता की मिठाई खाते हैं जो हमें सिखाता है कि हम अपने जीवन को सदा मधुरता से संपन्न रखें क्योंकि कई सारे लोग वाणी के कारण ही असफल हो जाते हैं इसलिए हमारी वाणी बहुत ही सम्मानजनक होनी चाहिए। शरीर की रक्षा तो हम हथियारों से कर लेंगे लेकिन हमें अपनी स्वयं की अर्थात आत्मा की रक्षा बुराइयों और कमजोरियों से करनी है। जितना हम परमात्मा पिता को याद करेंगे उतना आत्मा की बुराइयां और कमियां खत्म होती जाएंगी क्योंकि परमात्मा ही परम रक्षक है।
उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर द्वारा छतरपुर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीके रमा बहन ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एएसपी विदिता डागर सहित सभी पुलिस कर्मियों को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर मुख मीठा कराया गया।
बीके रीना ने इस कार्यक्रम में 22 से 25 अगस्त के बीच रक्तदान अभियान के बारे में सभी पुलिस कर्मियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में बहनों ने पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा और सेवा के लिए धन्यवाद दिया और उनकी लंबी उम्र, खुशहाली की कामना की और पुलिस अधिकारियों ने भी ब्रह्माकुमारी बहनों को सुरक्षा और सम्मान का वचन दिया साथ ही होने वाले रक्तदान अभियान में भाग लेने की बात कही, पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने इस अभियान के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों सहित बीके कल्पना, बीके रीमा, सुमन बहन उपस्थित रही







