अबोहर,पंजाब । सीमा सुरक्षा बल के सैक्टर मुख्यालय में जाकर स्थानीय ब्रह्माकुमारी केन्द्र की बहनों और भाईयों ने रक्षा बंधन पर्व मनाया। उन्होने डीआईजी विजय कुमार , कमांडेट रामचंद अन्य अधिकारियों व जवानों के मस्तक पर तिलक लगाने के बाद माउंट आबू से प्राप्त राखियां बांधी और प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर डीआईजी व अन्य अधिकारियों को ईश्वरीय सौगात, साहित्य व मिष्ठान उपहार भेंट किये गये।
ब्रह्माकुमारीज केन्द्र उपप्रभारी दर्शना बहन ने सभा को संबोधन करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान अपनी सुरक्षा की प्रवाह ना करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा का जो कर्तव्य निभा रहे हैं उसकी कितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। बीएसएफ ने न केवल सरहदों की सुरक्षा में अहम योगदान दिया है बल्कि देश की युवा पीढ़ी को खोखला करने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी पर भी अंकुश लगाने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
राजयोग शिक्षिका सुनीता बहन ने कहा कि तनाव मुक्ति के लिये यह जरूरी है कि परिवार और सीमा पर मौजूदगी के दौरान सहजता और सकारात्मकता को जीवन शैली का मूल मंत्र बनाया जाये। यदि हम एक दूसरे की शुभ भावनाओं को समझते हुए उनको सम्मान देंगे तो हमारे जीवन में सुखद स्थिति अपने आप पैदा हो जायेगी। परस्पर टकराव की बजाय सौहार्द और स्नेह का रास्ता अपनाना चाहिये। इस अवसर पर डा. संजय गुप्ता, राज सदोष, अमर लाल, श्रेया गुप्ता, महक सिंगला, सुनीता आदि उपस्थित थे।
जोहडी मंदिर रोड स्थित सेवा केन्द्र में भी रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। केन्द्र प्रभारी पुष्पलता बहन ने नगर निगम के मेयर विमल ठठई, लेखक परिषद के प्रधान राज सदोष, रमेश कुमार शर्मा एडवोकेट आदि नागरिकों को राखी बांधी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






