दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू को उनके निवास पर वसंत विहार
सेवाकेंद्र प्रभारी बी के क्षीरा दीदी ने श्याम जाजू को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी। इस अवसर पर बी के क्षीरा दीदी ने याम जाजू को संस्था की गतिविधीयोसे अवगत कराते हुए ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया ।
इस अवसर पर बी के बिकास भाई तथा 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय बी के डॅा दीपक हरके उपस्थित थे।






