सोनीपत (हरियाणा): नगर निगम के नवनियुक्त मेयर श्री राजीव जैन को रक्षासूत्र बांधते हुए बीके मंजू । इस उपलक्ष पर मेयर जी को ईश्वरीय ज्ञान से अवगत कराया गया साथ ही साथ रक्षाबंधन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया।
राजीव जैन जी को परिवार सहित ब्रह्माकुमारीज हैडक्वाटर माउंट आबू आने हेतु निमंत्रण दिया गया। मेयर जी का तिलक, टोली, फल व ज्ञानामृत पत्रिका के साथ सम्मान किया गया ।


